Posts

Showing posts from August, 2022

अपने ऍप्स को अपडेटेड रखो

Image
 अपने ऍप्स को कैसे अपडेट करें  आपके स्मार्ट फोन में जो ऍप्स हैं उन्हें ठीक से चलने के लिए उन्हें बार बार अपडेट करना पड़ता है. आपके फोन में ऍप्स अपडेटेड हैं या नहीं ये देखने के लिए गूगल प्ले स्टोर के आइकॉन को टच करो.  अब जो अगला स्क्रीन दिखेगा उसमे अपने फोटो के आइकॉन को टच करो  अब अगले स्क्रीन में "Manage Apps and devices" को टच करो  अब अगले स्क्रीन में "Update all" पर टच करो. या फिर पूरी लिस्ट देखनी हो तो "updates pending" पर टच करो.  अगले स्क्रीन पर सारे ऍप्स की लिस्ट दिखेगी. आप चाहो तो उसमे जिस ऍप्स को अपडेट करना हो उन्हें अलग से चुन सकते हो या फिर सभी ऍप्स तो अपडेट करने के लिए "Update all" पर टच करो

View once whatsapp

Image
क्या आपको यह पता है कि आप व्हाट्सएप पर कोई फोटो या कोई वीडियो कैसे भेजा जाता है ? शायद हां। लेकिन क्या आप यह जानते है कि आपने भेजा हुआ फोटो या स्क्रीनशॉट या वीडियो सामने वाले व्यक्ति को केवल एक ही बार दिखाई देगा। कुछ तस्वीरें या कुछ स्क्रीनशॉट ऐसी हो सकती है जो आप किसी ग्रुप में पोस्ट करना चाहते है, या किसी व्यक्ति को भेजना चाहते हैं, लेकिन आप यह नहीं चाहते कि वह व्यक्ति उस फोटो या वीडियो को आगे फॉरवर्ड ना कर सके। वह उसे सिर्फ एक ही बार देखे। तो ऐसी सुविधा व्हाट्सएप में उपलब्ध है। में आपको बताऊंगा कि आप इसका प्रयोग कैसे करें।आप तो जानते ही होंगे कि आप किसी फ्रेंड को या किसी ग्रुप में फोटो कैसे भेजा जाता है। इसके लिए आपको व्हाट्सएप के पेपर क्लिप वाले आइकन पर टच करना पड़ता है। इसे अटैचमेंट करना भी कहते है। नीचे चित्र में आपको अटैचमेंट का आइकॉन दिखाई देगा अब इसे टच करने के बाद आपको कई आइकॉन दिखाई देंगे, जिसमे से आप फोटो या स्क्रीनशॉट या वीडियो भेजने के लिए गैलरी वाले आइकॉन को टच करेंगे तो आपके सामने गैलरी खुल जाती है। इसमें से चुन कर आपको जो भी फोटो, स्क्रीनशॉट या वीडियो को टच