View once whatsapp

क्या आपको यह पता है कि आप व्हाट्सएप पर कोई फोटो या कोई वीडियो कैसे भेजा जाता है ? शायद हां। लेकिन क्या आप यह जानते है कि आपने भेजा हुआ फोटो या स्क्रीनशॉट या वीडियो सामने वाले व्यक्ति को केवल एक ही बार दिखाई देगा। कुछ तस्वीरें या कुछ स्क्रीनशॉट ऐसी हो सकती है जो आप किसी ग्रुप में पोस्ट करना चाहते है, या किसी व्यक्ति को भेजना चाहते हैं, लेकिन आप यह नहीं चाहते कि वह व्यक्ति उस फोटो या वीडियो को आगे फॉरवर्ड ना कर सके। वह उसे सिर्फ एक ही बार देखे। तो ऐसी सुविधा व्हाट्सएप में उपलब्ध है। में आपको बताऊंगा कि आप इसका प्रयोग कैसे करें।आप तो जानते ही होंगे कि आप किसी फ्रेंड को या किसी ग्रुप में फोटो कैसे भेजा जाता है। इसके लिए आपको व्हाट्सएप के पेपर क्लिप वाले आइकन पर टच करना पड़ता है। इसे अटैचमेंट करना भी कहते है। नीचे चित्र में आपको अटैचमेंट का आइकॉन दिखाई देगा
अब इसे टच करने के बाद आपको कई आइकॉन दिखाई देंगे, जिसमे से आप फोटो या स्क्रीनशॉट या वीडियो भेजने के लिए गैलरी वाले आइकॉन को टच करेंगे तो आपके सामने गैलरी खुल जाती है। इसमें से चुन कर आपको जो भी फोटो, स्क्रीनशॉट या वीडियो को टच कीजिए। अब यह इमेज या वीडियो आपको फुल स्क्रीन में दिखाई देगी।  इसके नीचे आपको एक टेक्स्ट बॉक्स दिखेगा जिसमे ऐड ए कैप्शन लिखा होगा। कैप्शन मतलब, उस फोटो या उस वीडियो के बारे में लिखे हुए कुछ शब्द। इसी टेक्स्ट बॉक्स में दाहिनी तरफ आपको एक सर्किल यानी गोला या वर्तुल दिखाई देगा जिसके भीतर 1 लिखा हुआ है। इसे जरा ध्यान से देखिए। अगर इमेज भेजने से पहले आप इसे सामने वाले को सिर्फ एक बार ही दिखाना चाहते हैं तो इस 1 वाले सर्किल को टच कीजिए। ऐसा करने पर आपके स्क्रीन पर "फोटो सेट टू व्यू वंस" दिखाई देगा। 
और जो वन लिखा हुआ गोला है वो हरे रंग में दिखने लगेगा। अब आपका सेटिंग पूरा हो चुका है, अब आप ग्रीन वाले एरो याने तीर के आइकॉन को टच कीजिए। आपका फोटो सामने वाले के व्हाट्सएप में दिखने लगेगा। 
लेकिन यह हमेशा की तरह पूरा फोटो नही दिखेगा। बल्कि सिर्फ एक आइकॉन दिखाई देगा सर्कल में 1 लिखा हुआ। और फोटो या वीडियो लिखा हुआ।
अब यह एक व्यक्ति को भेजा गया हो या ग्रुप में, उसे टच करने पर वह एक बार दिखाई देगा। दुबारा उसे टच करने पर कुछ नही दिखेगा। और इसे फॉरवर्ड भी नहीं किया जा सकता। 

Comments

Popular posts from this blog

How to find if your phone has any virus that affects your computer.

Zuck has lost it

Etymology of word bull