अपने ऍप्स को अपडेटेड रखो

 अपने ऍप्स को कैसे अपडेट करें 

आपके स्मार्ट फोन में जो ऍप्स हैं उन्हें ठीक से चलने के लिए उन्हें बार बार अपडेट करना पड़ता है. आपके फोन में ऍप्स अपडेटेड हैं या नहीं ये देखने के लिए गूगल प्ले स्टोर के आइकॉन को टच करो. 

अब जो अगला स्क्रीन दिखेगा उसमे अपने फोटो के आइकॉन को टच करो 

अब अगले स्क्रीन में "Manage Apps and devices" को टच करो 

अब अगले स्क्रीन में "Update all" पर टच करो. या फिर पूरी लिस्ट देखनी हो तो "updates pending" पर टच करो. 

अगले स्क्रीन पर सारे ऍप्स की लिस्ट दिखेगी. आप चाहो तो उसमे जिस ऍप्स को अपडेट करना हो उन्हें अलग से चुन सकते हो या फिर सभी ऍप्स तो अपडेट करने के लिए "Update all" पर टच करो



Comments

Popular posts from this blog

How to find if your phone has any virus that affects your computer.

Zuck has lost it

Etymology of word bull