चला जर्मनी चीन से मिलने !

 

धृतराष्ट्र  उवाच : हे संजय, आज पृथ्वीपर होने वाली घटनाओं का संक्षिप्त विवरण मुझे बता |

संजय उवाच: हे राजन, आज जर्मन देश का राजा अपने देश के वणिक, व्यापारियों के साथ चीन के सम्राट से मिलने पहुंचा.
इस समय चीन का सम्राट पृथ्वी के अन्य राष्ट्रों से भिन्नता रखता है इसलिए सभी देश जर्मन राष्ट्र के राजा के चीन के सम्राट से मिलने पर चिंतित हैं. पिछले कुछ दिनों से चीन एवं जर्मन राष्ट्र के बीच व्यापार बढ़ा है. जर्मन राष्ट्र की बड़ी बड़ी कम्पनियाँ जैसे Volkswagen, Deutsche Bank, Siemens, रसायन निर्मिती करने वाली कंपनी BASF ये सभी अपने लाभ का बड़ा भाग चीन देश के साथ वाणिज्य से पाती हैं इसलिए आज के महाभारत में जर्मन देश चीन के साथ अपने सम्बन्ध कटु नहीं करना चाहता. लेकिन दूसरी और यूरोप भूभाग के अन्य राष्ट्र एवं विश्व का सर्वाधिक सामर्थ्यशाली राष्ट्र जिसे लोग अमेरिका कहते हैं वे सभी जर्मनों के इस चीन यात्रा से चिंतित हैं.

तो यही है आज का प्रमुख समाचार राजन. आप का दिन शुभ हो. 

Comments

Popular posts from this blog

How to find if your phone has any virus that affects your computer.

Which pen drive should I buy ?